साइंस कॉलेज मैदान -चौपाटी, बहुत देर भाई लाला…

० सुप्रीम कोर्ट जाने तक कहीं…
० खानपान भी शुरू न हो जाए
रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान से लगे जी. ई. रोड के नजदीक नवनिर्मित चौपाटी के खिलाफ पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं साथी की याचिका उच्च न्यायालय बिलासपुर ने खारिज कर दी है। यानी चौपाटी खुलने का रास्ता फिलहाल साफ हो गया है।
याचिका खारिज होने के बाद पूर्व मंत्री मूणत का बयान आया है कि वे मामला सर्वोच्च न्यायालय ले जायेगे। खैर ! यह बाद की बात हुई। गौरतलब हो कि मूणत के नेतृत्व में उक्त चौपाटी निर्माण को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने लंबा धरना प्रदर्शन किया था। पूर्व मंत्री ने अनशन तक किया था। कई बड़े भाजपा नेता समर्थन देने पहुंचे थे।
वर्तमान स्थिति में धरना-अनशन व्यर्थ गए। जो स्टे लगा था हट गया। चौपाटी बन चुकी है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बकायदा संचालन हेतु टेण्डर (निविदा) जारी किया था, तब भी बवाल उठा था कि निगम की जगह वह (स्मार्ट सिटी) कैसे टेण्डर जारी कर रहा है। टेण्डर तिथि पार हो गई है। स्टे हटने, याचिका रद्द होने के बाद टेंडर जल्द खुलने की, साथ ही जल्द ठेका देने संचालन की बात चल रही है। नया शिक्षा सत्र भी शुरू हो गया है।
खैर ! शहर में चर्चा है कि पूर्व मंत्री ने धरना- प्रदर्शन, अनशन करने में काफी देर कर दी थी। दो तिहाई निर्माण कार्य पूरा हो गया था। प्रदर्शन के मध्य और तेजी से युद्द स्तर पर काम हुआ। नतीजा चौपाटी निर्मित हो सामने खड़ा है.. मुंह चिढ़ा रहा है। अगर सुप्रीम कोर्ट जाते हैं, तब तक हो सकता है कि चौपाटी पर खान-पान शुरू हो जाए। वैसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट भला क्या स्टे देगा। विचारणीय है, रही बात स्टूडेंटस की, तो मुंह का स्वाद भला कौन छोड़ेगा। खाना-पीना छोड़ उन्हें समर्थन क्या स्टूडेंट्स देंगे।