मानसून में कमजोर होते मेटाबॉलिज्म को तेज करेंगे ये 5 फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

metabolism booster foods: मानसून दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है। बरसात का मौसम भले ही सुहावना लगता है लेकिन इस मौसम के साथ कई बीमारियां होने का डर भी बढ़ जाता है। मानसून में शरीर का मेटाबॉलिज्म भी कमजोर होने लगता है, जिसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है। मेटाबॉलिज्म कमजोर होने पर हमारी इम्यूनिटी डाउन होती है इसके अलावा मोटापा, कमजोरी, हाई कोलेस्ट्रॉल, स्किन से जुड़ी परेशानियां और जोड़ों में सूजन की समस्या शुरू हो जाती है। यहां हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे फूड्स के नाम जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होगा।

मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए क्या क्या खाना चाहिए? (5 foods that speed up your metabolism)
दाल और फलियां
मानसून के शुरू होते ही अपनी डाइट में दालों और फलियों वाली सब्जियों को जरूर शामिल करें। दाल और फलियां खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, इसके साथ ही इनसे शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और फाइबर भी मिलता है।

हाई प्रोटीन फूड्स खाएं
प्रोटीन फूड्स में अंडे का नाम सबसे पहले आता है। अंडा ज्यादातर घरों में खाया जाता है लेकिन बरसात के मौसम में इसे तलने के बजाय उबालकर खाएं। प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा वाले फूड्स डाइट में शामिल करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। अंडे के अलावा मूंगफली, मूंग दाल, पनीर और मिल्क प्रोडक्ट्स भी खाएं।

एवोकाडो
आप अपनी डाइट में एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं। एवोकाडो आजकल आसानी से हर जगह मिल जाता है। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है जो कि मोनोअनसैचुरेटेड के स्तर को कम करता है। एवोकाडो खाने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।

कॉफी
बारिश के मौसम में आप कॉफी का लुत्फ भी उठाएं। कॉफी में होने वाले कैफीन से मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है, इसके साथ ही कॉफी पीने से शरीर में एनर्जी भी आती है।

अदरक
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के लिए अदरक फायदेमंद होता है। अदरक को खाने में शामिल करने से पाचन सुधरता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है। आप अदरक को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं और इसे अपने खाने में डालकर भी खा सकते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews