अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे है, तो साथ रखें ये जरुरी सामान

अगर आप भी इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन को जा रहे हैं और आपको इससे पहले यात्रा का अनुभव नहीं रहा है, तो आप स्थानीय एजेंसियों व अधिकृत वेबसाइटों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बाबा के दर्शन पर जाने से पहले ये जरूर जान लें कि किस तरह के कपड़े यात्रा के दौरान आपके पास होना बेहद जरूरी है। दरअसल, अमरनाथ यात्रा के दौरान कपड़ों के पहनावे को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। वरना यात्रा के दौरान मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

आरामदायक कपड़े
अमरनाथ की यात्रा पर अगर आप जा रहे हैं तो अपने साथ ऐसे कपड़े ही रखें जो आरामदायक हों। अगर आप कंर्फट के हिसाब से कपड़ों का चयन नहीं करेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

ऊनी कपड़े
अमरनाथ यात्रा के दौरान वहां काफी ठंडक रहती है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़े अपने साथ रखें। ऊनी कपड़े खरीदते वक्त ये ध्यान रखें वो ज्यादा भारी ना हों। ज्यादा भारी कपड़े पहनने से आपको यात्रा में परेशानी आ सकती है।

बारिश से बचने के लिए रखें रेनकोट
अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने साथ रेनकोट जरूर रखें। वहां काफी ज्यादा बारिश भी होती है। ऐसे में रेनकोट आपको भीगने से बचा सकता है।

 

फुटवियर का रखें ध्यान
अमरनाथ यात्रा के दौरान गलती से भी हील्स ना पहनें। इसके साथ ही स्लीपर पहनना भी अच्छा विकल्प नहीं है। यात्रा के दौरान ऐसे जूते पहनें जो आरामदायक हों। इसका भी ध्यान रखें कि ये जूते हल्की बारिश से गीले नहीं होने चाहिए।

 

साथ में रखें कैप और मफलर
सर्दी से बचने के लिए यात्रा के दौरान टोपी और मफलर जरूर पहनें। इनका इस्तेमाल नहीं करने से आपको सर्दी लग सकती है।

 

 

 

बंद गले वाले कपड़े हैं सही विकल्प
यात्रा के दौरान कभी भी आगे से खुली जैकेट ना पहनें। इससे आपको ठंड लग सकती है। कोशिश करें यात्रा के दौरान बंद गले के ही कपड़े पहनें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews