विधानसभा में 6031 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, चर्चा में विपक्ष उठा रहा है सवाल

cg vidhansabha

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। सरकार ने 6 हजार 31 करोड़, 75 लाख, 2 हजार 977 रुपए का बजट प्रस्तुत किया है। अनुपूरक बजट की राशि को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल और आदिम जाति जैसे विभागों में खर्च किया जाना है। अज सदन में इस अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से मिलाकर 20 से ज्यादा विधायक बजट की चर्चा में भाग लेंगे।

चर्चा के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विपक्ष की तरफ से अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरूआत की। शराबबंदी की समिति को लेकर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि शराब पर लगे सेस की राशि दूसरे मदों में खर्च की गई, भ्रष्टाचार को सैद्धांतिक सांस्कृतिक स्वीकृति सरकार ने दी है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए बजट पर अजय चंद्राकर ने सत्ता पक्ष पर सवाल उठाया।

चंद्राकर ने कहा कि कहा-ओलंपिक अभी जनवरी में हुआ फिर जुलाई में शुरू हुआ है, कोई इसकी कोई समय सीमा भी है या नहीं ? अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि क्या आपको छत्तीसगढ़ के खेलों से एलर्जी है। क्या आपको सिर्फ हेमामालिनी चाहिए।चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश जी पीएम पद के लिए डिजर्व करते है, जिस पर सीएम ने कहा, क्या 2024 में मोदी जी जा रहे है? अजय चंद्राकर ने जवाब दिया, किसी पद को डिजर्व करना मतलब बन जाना नहीं होता है।

इतने बड़े अनुपूरक बजट में नये विधायकों को लैपटॉप देने 68 लाख रूपए, सीआईएसएफ की तरह छत्तीसगढ़ में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का 500 पदों का एक बटालियन गठन, दुर्ग में केंद्रीय वीर्य संग्रहालय स्थापित करने 264.62 लाख रुपए, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लघु फिल्म हैंडस आफ लव के निर्माता चेन्नई की फर्म को 151.70लाख रूपए का अतिरिक्त भुगतान, दुर्ग विश्वविद्यालय में आचार्य नरेंद्र देव शोध पीठ स्थापना के लिए 20 लाख, अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में यू जी/एमबीबीएस सीटों में वृद्धि के लिए कुल 462 लाख, रायपुर में विशेष जेल निर्माण के लिए100 लाख, भिलाई में सॉफ्टवेयर पार्क के लिए 3.91लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है।

अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, अनुपूरक पर चर्चा देर तक

आज अनुपूरक पर देर रात तक चर्चा होने की संभावना है। चर्चा के बाद इसे आज ही पास भी कराया जा सकता है। इससे पहले अविश्वासन प्रस्ताव को भी सदन ने मंजूर कर दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो दिन का वक्त नियत रखा गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews