पीएम मोदी की आमसभा वास्ते उत्सुकता बढ़ी

0 मैदान छोटा- लोकप्रियता बड़ी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर 7 जुलाई को आ रहे हैं। लंबे अरसे बाद उनका प्रवास हो रहा है। वे भिलाई में एक कार्यक्रम बाद रायपुर में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। उन्हें देखने-सुनने लोगों में भारी उत्सुकता है लिहाजा भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान पर एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि 1लाख लोग अपने पीएम को देखने-सुनने छत्तीसगढ़ में जुटेंगे। भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। तो वहीं जिला-प्रशासन ने भी। कहा जा रहा है कि मोदी की विश्वव्यापी लोकप्रियता को देखते हुए आम सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड कहीं छोटा ना पड़ जाए। पहले जोरा स्थित मैदान में कार्यक्रम की चर्चा थी, पर वह दूर है। वहां भीड़ पहुंचना या पहुंचाना – वापस लौटना टेढ़ी खीर होती, दूसरा उसी रास्ते होकर प्रदेश के शासकीय कर्मी महासंघ 7 जुलाई से हड़ताल करने नया धरना स्थल जोरा पहुंचेगा, जिससे प्रशासन को अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल साइंस कॉलेज मैदान शहर के बीच में है। जहां बेशक मैदान की अधिकतम क्षमता 1 लाख है। पर 15- 20 हजार लोग रवि शंकर विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग, साइंस कॉलेज हास्टल मार्ग, आमापारा साइंस कॉलेज मध्य रोड पर खड़े होकर भाषण सुन सकते हैं। देश के कई प्रधानमंत्री यहां सभा ले चुके हैं। सभा स्थल पहुंचने के लिए दुर्ग-भिलाई, नादगांव, खैरागढ़, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, कुम्हारी वाले जी ई रोड से पहुंचेंगे। महासमुंद, गरियाबंद,आरंग, बागबाहरा, सरायपाली, बसना, कुम्हारी वाले जी ई रोड से, इसी तरह बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, भाटापारा,सिमगा वाले बिलासपुर- रायपुर मार्ग से, धमतरी, जगदलपुर, कांकेर, कोंडागांव बस्तर के लोग जी ई रोड धमतरी पचपेढ़ी से होकर आयेंगे।
अकेले शहर रायपुर राजधानी से 25- 30 हजार की भीड़ पहुंच सकती है। कोटा, टाटीबंध, हीरापुर, महोबा बाजार,डंगनिया, डीडी नगर, सरोना, रायपुरा, चंगोरा भाटा, कुशालपुर, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर, समता चौबे कॉलोनी, गीतानगर, रामसागर पारा, ब्राह्मण पारा, आश्रम, रामकुंड, आमापारा, आमानाका, रामनगर, सदर बाजार,गोलबाजार, मोमिनपारा, बुढ़ापारा, बढ़ईपारा आदि जगहों से लोग जुलूस रैली के तौर पर घूमते हुए (2 से 3 या 4 किलोमीटर) पहुंच सकते हैं। मौसम सुहावना हो गया है। उमस जरूर है पर धूप में चुभन कम है। हो सकता है 7 जुलाई तक हल्की मध्यम वर्षा हो जाए। फसल अभी बोनी नहीं है समय है, लिहाजा बाहरी शहरी- कस्बो से 50 हजार लोग जुट सकते हैं। उधर भाजपा के संभावित विधायक प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने भीड़ लेकर पहुंचेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 लाख से अधिक भीड़ पहुंचेगी। लिहाजा मैदान छोटा ना पड़ जाए। वैसे पूर्व सीएम डा. रमन, बृजमोहन, सुनील सोनी, राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, सरोज पांडे, अजय चंद्राकर, विमल चोपड़ा, संजय श्रीवास्तव आदि दर्जनों भाजपा नेता भीड़ मैनेज करना जानते हैं।