Weather Alert: भारी बारिश को लेकर हिमाचल में रेड तो केरल में येलो अलर्ट
Weather Alert: देश के अधिकांश राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो रही है। हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात और असम (Himachal, Uttarakhand, Bihar, Gujarat and Assam) के कई इलाकों में तो लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग ने कल अपडेट जारी करते हुए बताया था कि शनिवार और रविवार को यहां तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल और केरल में आफत वाली वर्षा हो रही है जिस वजह से रेड और येलो अलर्ट जारी किये गए हैं। बता दें की देश के कुछ हिस्सों में बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है तो कई इलाकों में तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है।
हिमाचल में रेड अलर्ट, सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने को कहा
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है (The Meteorological Department has issued a red alert)। मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है (Red alert has been issued for heavy rain)। वहीं 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
7 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
आज शनिवार को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, रेड अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को मैसेज के जरिये अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है।
केरल में अगले चार- पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट
IMD ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 CM, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 CM और रायगढ़ में 13 CM बारिश दर्ज की गई है।
UP में रिकॉर्ड बारिश
काफी लंबा इंतजार कराने के बाद इस वर्ष मानसून में अलग-अलग रंग दिखाए हैं। जून में हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन जुलाई के पहले हफ्ते में हुई झमाझम बारिश से मानसून के नए रिकार्ड बना डाले। राज्य में इस वर्ष बीते 50 वर्षों की औसत वर्षा से 35% अधिक बारिश दर्ज की गई है। समूचे देश में अब तक छह फीसद अधिक बारिश रिकार्ड हुई है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से ही मानसूनी माह माना जाता है।