Budget Session Updates: 10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले, लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Lok Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगवार को संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित अन्य विपक्ष के नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का भी जवाब देंगे।

PM Modi Lok Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के आरोपों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। भाजपा नेता नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

 

 

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित अन्य विपक्ष के नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे। इसके साथ ही वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

PM Modi Lok Sabha Update: लोकसभा में पीएम मोदी बोल रहे हैं-

  • राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्ररधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 करोड़ लोग करीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाया। जिससे बहन-बेटियों की समस्याएं दूर हुई।
  • पीएम मोदी ने कहा कि अबतक 4 करोड़ लोगों को पक्का घर मिल चुका है।
  • हमने गरीबों के घरों तक नल से जल पहुंचाया। 12 करोड़ से अधिक परिवारों के घर में नल से जल पहुंचा।
  • राहुल गांधी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का झोपड़ियों में जाकर फोटो सेशन कराने का शौक है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews