Rajasthan news: ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से चेहरे से चिपका, मरीज की हुई दर्दनाक मौत

Rajasthan news: राजस्थान में एक और जहां मरीजों के लिए बेहतर इलाज का दावा किया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ Rajasthan कोटा  में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने एक मरीज की बेरहमी से जान ले ली।Kota Medical College Hospital के कुप्रबंधन की सबसे बड़ी तस्वीर सामने आई है। हादसा बेहद दर्दनाक है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के ऑक्सीजन मास्क ने अचानक आग पकड़ ली जिससे मरीज के चेहरे और छाती पर बर्न होने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।

चेहरे से चिपका ऑक्सीजन मास्क
घटना बुधवार रात 10 बजे की है। कोटा निवासी वैभव शर्मा आईसीयू में भर्ती था जिसका हाल ही में ऑपरेशन किया गया था। वैभव शर्मा की हालत गंभीर होने पर उसे सीपीआर दिया जा रहा था। इसी दौरान DC मशीन से चिंगारी उठी जिससे वैभव के ऑक्सीजन मास्क ने अचानक आग पकड़ ली। मास्क में लगी आग से वैभव का चेहरा व छाती गंभीर रूप से जल गए और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑक्सीजन मास्क तक वैभव के चेहरे से चिपक गया था।

ब्राह्मण समाज के लोग धरने पर बैठे
मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस-भाजपा सहित अनेक समाज संगठन के लोग अस्पताल में इकट्ठा होने लगे। अस्पताल के बाहर समाज के लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि दोषी अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने की बात पर समाज के लोग अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हुए हैं। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अस्पताल है या मुक्तिधाम जहां पर मरीज जलकर मर गया और अस्पताल प्रबंधन कुछ नहीं कर पाया।

अस्पताल के नर्सिंग कर्मी और स्टाफ भी मौके से भागा
वहीं, मामले पर बात करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने कहा कि इस मामले को लेकर हाई लेवल कमेटी गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आ जाएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किसकी लापरवाही से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वैभव की तबीयत खराब होने लगी तो उसे सीपीआर दिया जा रहा था उसी दौरान ऑक्सीजन मास्क ने आग पकड़ ली थी लेकिन तब तक वैभव ठीक था। जैसे ही मास्क में आग लगी तो वैभव का चेहरा और छाती जल गए। उन्होंने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के नर्सिंग कर्मी और स्टाफ भी मौके से भाग खड़े हुए और कुछ देर के अंदर ही वैभव ने दम तोड़ दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews