UCC पर बोले PM मोदी – ‘एक ही घर में दो-दो कानून कैसे चलेगा’, मुस्लिमों के पास जाकर बीजेपी दूर करेगी भ्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत अल्पकालिक विस्तारकों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता, महंगाई, समान नागरिक संहिता, भ्रष्टाचार, तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी।
पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एक ही घर में दो-दो कानून कैसे चलेगा। UCC पर लोगों को भड़काया जा रहा है। कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। दोहरी व्यवस्था से देश नहीं चल सकता। मुस्लिमों के पास जाकर बीजेपी उनकी भ्रम दूर करेगी।
क्या है समान नागरिक सहिंता (UCC)?
समान नागरिक सहिंता देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानूनों की बात करती है. यानी, विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे विषयों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम देश में इस समय अलग-अलग धर्मों को लेकर अलग-अलग कानून हैं, इसलिए देश में बीजेपी बीते काफी सालों से यूसीसी लाने का प्रयास कर रही है, ये उसके कई चुनावी वादों में से एक बड़ा चुनावी वादा भी है
बीजेपी के कार्यकर्ताओ कि की तारीफ –
पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश को 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। इससे भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद ही सुगमता होगी। यात्रा आधुनिक, सुविधाजनक और आरामदायक होगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सालभर मेहनत करते रहते हैं। सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। वह धूम,बारिश, गर्मी और सर्दी की चिंता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत उसके अधिकारी नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं।