Tue. Sep 16th, 2025

दिल्ली में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप, फिर बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna River) का पानी तो धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन डेंगू और मलेरिया (Dengue Malaria) के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि डेंगू के मामलों में रिकार्ड इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में डेंगू के मामले क्यों ज्यादा आ रहे हैं और इससे बचाव कैसे करें यह जानना बेहद जरूरी है। निगम के हालिया के रिकार्ड के मुताबिक, छह सालों में इस साल 15 जुलाई तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। जुलाई में डेंगू के 160 से ज्यादा मामले आए।

दरअसल, बारिश के मौसम में वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम के अलावा डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का डर बना रहता है। डेंगू और मलेरिया दोनों ही ऐसी बीमारियां हैं, जो मच्छरों के काटने से फैलती हैं। यह दोनों बीमारी भले ही मच्छरों से फैलती हैं, लेकिन यह आपके शरीर को अलग-अलग तरह से बीमार करती है। इस बीमारी में मरीज की हड्डियों में बेहद दर्द होता है। यह मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलता है।

यह बीमारी न फैले इसके लिए घर के आसपास सफाई और पानी जमा न होने दें।वहीं, अगर आप डेंगू या मलेरिया की चपेट में आ गए हैं तो इस दौरान बीमारी के लक्षणों को हल्के में लेने की गलती न करें और फौरन डॉक्टर से जांच करवाएं। अगर बुखार आए तो खुद से ईलाज न करें। इसके साथ ही एस्प्रिन और ब्रूफिन जैसी प्रतिबंधित दवा न लें।

About The Author