उत्तराखंड में तबाही वाली बारिश ने फिर दी दस्तक, मंजर देख सहमे लोग

उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। नदियां ऊफान पर गई हैं। कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। लैंडस्लाइट के कारण कई नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। वहीं पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में बारिश के चलते नाले ऊफान पर गया, जिससे तेज बहाव के कारण डेढ़ सौ मीटर सड़क बह गई है। यह सड़क बंगापानी से जाराजीबली को जोड़ती है। ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सात जिलों के लिए 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान है कि हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में शनिवार दोपहर तक भारी बारिश हो सकती है।

उत्तरकाशी में बिजली आपूर्ति बाधित
उत्तरकाशी में भारी वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बड़कोट के पास राजतर गंगनानी क्षेत्र में बारिश से बहुत नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मार्ग बंद हो जाने के कारण अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। जानकारी के मुताबिक भारी बरसात के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। स्थानीय लोग यह मंजर देखकर सहमे हुए हैं।

बड़कोट में बालिका स्कूल में भर गया पानी
उत्तरकाशी में भीषण बारिश के चलते यमुना घाटी में जमकर कहर बरपा। राजतार में तीन नाले उफान पर हैं। बारिश की वजह से जगहजगह पत्थर और मलबा आने जाने से क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है। यहां की बड़कोट तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पानी भर गया। SDRF की टीम स्कूल का निरीक्षण कर चुकी है। फिलहाल अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ। विक्रम सिंह के अनुसार 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भी कहींकहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 जुलाई को देहरादून पौड़ी चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews