Sat. May 10th, 2025

विधानसभा में चावल घोटाले को लेकर विपक्ष ने किया वाकआउट : 500 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भाजपा विधायकों ने खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी के मामले को लेकर राज्य के खाद्य मंत्री को घेरते हुए जमकर हंगामा किया। इस मामले में खाद्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया। प्रश्न काल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रश्न पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार पर 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अनुपस्थिति के चलते भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने खाद्य मंत्री से जानना चाहा कि राज्य के राशन दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर राज्य सरकार के द्वारा अब तक क्या कार्यवाही की गई। जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित होने की वजह से स्टॉक का सत्यापन नही हो पा रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि पूरे मामलें की जांच के लिए केंद्र की टीम आई थी जिसने पाया है कि कोई अनियमितता नही हुई है। मंत्री के इस जवाब के बाद बीजेपी के सदस्य उत्तेजित हो गए और सरकार पर 500 करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोड़दार हंगामा हुआ और बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

About The Author