अमित शाह के दुर्ग दौरे पर NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, अमित शाह GO BACK के लगे नारे

अमित शाह के दुर्ग दौरे पर NSUI ने किया विरोध

अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए वो दुर्ग पहुंचे हैं। इस दौरान सभास्थल पर भाजपा के सीनियर लीडर्स ने उनका स्वागत किया। इधर अमित शाह के दुर्ग पहुंचते ही विरोध के स्वर भी तेज हुए। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

NSUI ने जगह जगह किया विरोध प्रदर्शन –

Police arrested the protesting workers

अमित शाह के आगमन पर एनएसयूआई ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया। काला झंडा वा कालीपट्टी बांध कर एनएसयूआई ने गो बैक अमित शाह के नारे लगाये। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया। भिलाई पावर हाउस में अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाह की सुरक्षा में पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। एनएसयूआई का आरोप है कि मणिपुर में हिंसा हो रही है और देश के गृहमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews