Sat. Jul 12th, 2025

BIG BREAKING : पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप 600 मीटर गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत

JEEP HADSA

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में एक जीप के गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार सुबह तेजम होकरा मार्ग में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो जीप गहरी खाई में गिरी है। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। गुरुवार को बागेश्वर के शामा के लोग होकरा मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे। उनकी जीप होकरा गोदाम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया की 600 मीटर दूर जीप खाई में गिरी है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के शव चट्टानों में नजर आ रहे हैं। हादसे के समय कितने लोग थे यह अभी पता नहीं चल सका है। विधायक हरीश धामी ने मामले की जानकारी डीएम को दी है।

सड़क पर फैला था मलबा

होकरा गांव के सुंदर सिंह ने बताया कि कल रात की बारिश के बाद सड़क पर बोल्डर गिरे हुए हैं। सड़क पर मलबा आने की वजह से रास्ता भी संकरा हो गया है। एसडीएम डीडीहाट अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना के बाद राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके लिए भेजा गया है।

About The Author