छत्तीसगढ़ की अनेक जातियों को अब तक नहीं मिला आरक्षण : EX CM डॉ रमन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने के बावजूद अनेक जातियों के लोग मात्रात्मक त्रुटियों के चलते आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इनमे से अनेक जातियों की मात्रा में सुधार एवं राज्य की संबंधित अनुसूची में शामिल करने हेतु जनजाति/जातिवार प्रस्ताव अलग-अलग स्तर पर अटके हुए हैं।
डॉ रमन सिंह ने संबंधित जातियों का बिंदुवार उल्लेख करते हुए उनके स्टेटस की भी जानकारी दी है और अनुरोध किया है कि सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन जातियों को अनुसूची में शामिल किया जाये, ताकि पात्र लोग आरक्षण का लाभ उठा सकें।