CM शिवराज सिंह की डिनर पॉलिटिक्स, कैबिनेट की बैठक के बाद ‘सामूहिक भोजन’ चर्चा में

MP NEWS: राज्य में आने वाले चुनाव को देख कर भाजपा ने अपनी रणनीति साफ़ कर दी है, चाहे प्रदेश की महिलाओ के खाते में पैसे डालने की बात हो या फिर आदिवासियों के विकास पर काम करना हो, भाजपा इस बार भी मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव काम करेगी।
सभी मंत्री अपने घर से खाना लेकर आए
मुख्यमंत्री आवास में कल हुई थी कैबिनेट बैठक, CM समेत सभी अन्य मंत्री इस बैठक में अपने-अपने घर से खान लेकर आए थे जिसे सब ने बाद में मिल बांट कर खाया।
CM ने सबको बताया अपना परिवार
मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने कहा, ” आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई , एक परिवार के हम सब लोग हैं। प्रेम और स्नेह के साथ मिलकर प्रदेश की जनता की सेवा और विकास का काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “आज सारे मंत्री, मुख्यमंत्री अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए। टिफिन यहां खोलें एक दूसरे को परोसा। इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई”।
अलग-अलग अंचलों का स्वाद लिया सभी मंत्री ने
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “एक तरफ अलग-अलग अंचलों का स्वाद; इसमें चाहे मालवा हो, निमाड़ हो, बुंदेलखंड हो, विंध्य हो, महाकौशल हो, चंबल हो, ग्वालियर हो, भोपाल हो, शहडोल संभाग हो, नर्मदा पुरम हो, सब संभागों के व्यंजनों का स्वाद आज हम लोगों ने लिया”। यह केवल भोजन ही नहीं स्नेह और प्रेम का परस्पर आदान-प्रदान भी था। साथ मे ये संकल्प भी कि प्रदेश के विकास में, प्राणों से प्यारी जनता के कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
परिवार के साथ बैठकर भोजन करने से स्वाद दोगुना हो जाता है।
निवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ टिफिन बैठक कर मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के व्यंजनों का स्वाद चखा। साथ ही प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण को लेकर सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/DAWyMJCEJN
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 8, 2023
टिफिन केबिनेट में लाये सभी भिन्न प्रकार के व्यंजन
मुख्यमंत्री के टिफिन में वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी थी।
जगदीश देवड़ा के टिफिन में गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी।
विश्वास सारंग के डिब्बे में मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी
गोपाल भार्गव पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज़, रोटी, खीर लाए थे।
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव लाए भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल।
राम खिलावन पटेल ने सबको खिलाया जीरा राइज़, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर।
तुलसी सिलावट ने भी सबको ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद खिलाया।
प्रभुराम चौधरी लाए थे करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम।
मीना सिंह ने बनाया था वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।
उषा ठाकुर ने भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी चखाया।
मंत्री ओ पी एस भदोरिया ने भोजन के बाद सभी को भिंड के पेडे खिलाए।