‘मणिपुर आज दो राज्यों में बंटा…’ Rahul Gandhi ने मणिपुर मुद्दे पर रखी राय

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने 11 अगस्त को एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर मुद्दे पर अपनी राय रखी। इसी दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘आज मणिपुर को दो हिस्सों में  बांट दिया गया है।’ इसके पहले उन्होंने सदन में कहा था कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है।

भारत माता की हत्या वाले बयान पर हल्ला
भारत माता की हत्या वाले बयान के बाद जब सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जवाब देने उतरीं तो उन्होंने राहुल के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, “जब सदन में भारत माता की हत्या की बात हुई, तब कांग्रेस ताली बजा रही थी। पूरा देश आज देख रहा है।”

वहीं 11 अगस्त को राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना इस नाटक (मणिपुर हिंसा) को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। वहीं पीएम मोदी पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, इसका केंद्र मणिपुर था। लेकिन इसपर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कल (10 अगस्त को) संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोले। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता।

सदन कार्रवाई में टीवी पर कम दिखाए जाने पर क्या कहा?
वहीं लोकसभा कार्रवाई के प्रसारण को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे। दरअसल राहुल गांधी से सवाल हुआ था कि लोकसभा की कार्रवाई को 37 मिनट में आपको 14 मिनट ही दिखाया, इस परंपरा को कैसे देखते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि शायद पीएम मेरा चेहरा टीवी पर नहीं देखना चाहते लेकिन फिर वो मेरे वीडियो पर भी बात करते हैं। मुझे नहीं पता इसका कारण। मैं बस अपना काम करना चाहता हूं। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, वहां मैं खड़ा रहूंगा, रक्षा करते मिलूंगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews