Thu. Sep 18th, 2025

SUSPENDED : पढ़ाई छोड़ पार्टी का प्रचार करना शिक्षक को पड़ा महंगा : विभाग ने की कठोर कार्रवाई

SUSPENDED

कोरबा। स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़ राजनैतिक दल के प्रचार में लगे शिक्षक पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के एक शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह मामला कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड का है, जहां के ग्राम पंचायत घुमानीडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे द्वारा बच्चों को स्कूल में पढ़ाना छोड़ “आम आदमी पार्टी” के प्रचार-प्रसार में शामिल होने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद मामले की ब्लॉक शिक्षाधिकारी द्वारा जांच की गई और दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर दिया गया है।

SUSPENSION
SUSPENSION

About The Author