आप की मेगा महारैली : केजरीवाल ने कहा – छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो सभी को फ्री में देंगे बिजली

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की बिलासपुर में मेगा महारैली हुई। इस मौके पर आयोजित आमसभा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया। केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली नहीं बल्कि बिजली बिल आता है। 7-8 घंटे छत्तीसगढ़ में बिजली कट हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में बिजली 24 घंटे मिल सकती है तो 20 साल में यहां बीजेपी-कांग्रेस 24 घंटे बिजली नहीं कर सकती क्या?
हर दिल्ली वाले के हाथ में 7 रेवड़ी फ्री…
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार ने दिल्ली की जनता के हाथ में 7 रेवड़ी फ्री में रख दी है। उन्होंने फ्री में बिजली दे दिया, पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए, अच्छी और फ्री शिक्षा की व्यवस्था की, पूरी दिल्ली के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था, दिल्ली में सभी का इलाज मुफ्त में, पूरी दिल्ली के अंदर बना दिया मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली में बसों में महिलाओं का सफर फ्री, दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री कराया जाता है तीर्थयात्रा, दिल्ली में 12 लाख बच्चों को मिला रोजगार।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भी 30 हजार बच्चों को सरकारी नौकरी दे दी, 3 लाख और बच्चों को पंजाब में रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब घोटालों के नाम से नहीं जानी जाती है। अरविन्द केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी विकास हो सकता था। 20 साल में हर जगह स्कूल, कॉलेज बन सकते थे।
केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दूध, छाछ, लस्सी तक पर टैक्स लगा दिया, महंगाई से चारों तरफ जनता त्रस्त है। मोदी के दोस्त ने 34 हजार करोड़ का कर्जा लिया। 34 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। 11 लाख करोड़ रूपए का कर्जा भी पीएम मोदी ने माफ किया। पीएम मोदी अपने दोस्तों पर सारा पैसा लूटा रहे हैं। अंग्रेजों ने जितना नहीं लूटा, उससे ज्यादा बीजेपी ने लूटा है।
छत्तीसगढ़ को अच्छा बनाना है : भगवंत मान
जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अच्छा बनाना है। चुनाव में अपने बच्चों के किस्मत की बटन दबाना होगा। सरकार बदलने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती, दिल्ली और पंजाब की तरह झाड़ू का बटन दबाना पड़ता है। आप ने पंजाब में पूरे के पूरे परिवार की जमानत जब्त करा दी। भगवंत मान ने बिना नाम लिए केंद्र पर तंज कस्ते हुए कहा “चौथी पास नहीं हैं केजरीवाल, पढ़े लिखें हैं। IRS ऑफिसर थे अरविंद केजरीवाल।