…जब सपा के विधायक कार के ऊपर बंधी नाव पर बैठे, पुलिस ने काटा चालान, पर नाव में बैठने की ये थी वजह

कानपुर। एक अजीबोगरीब प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने अपनी एसयूवी की छत पर बंधी नाव पर बैठकर शहर में जलभराव की समस्या का विरोध किया। आर्य नगर विधायक ने यहां सड़कों पर बार-बार होने वाले जलभराव की ओर अधिकारियों का ध्यान दिलाने के के लिए प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
भ्रष्टाचार के विरोध में सड़क पर उतरे…
हालांकि शहर की यातायात पुलिस ने उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 2,000 रुपये का चालान जारी किया, जिसे सपा विधायक ने जमा भी कर दिया। बाजपेयी ने मीडिया से कहा कि वह जलभराव के मुद्दे और नगर निगम के भीतर कथित भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरे।
‘नागरिक अपने साथ नाव और लाइफ जैकेट रखें’
अमिताभ बाजपेयी ने शहर के निवासियों से शहर में जलजमाव की स्थिति में आवागमन के लिए नावों का उपयोग करने और ऐसी स्थितियों के लिए नाव और लाइफ जैकेट तैयार रखने का भी आग्रह किया।
विधायक ने कहा, उन्होंने अपनी एसयूवी कार के ऊपर एक नाव रखी और यहां सरसैया घाट से अपना प्रदर्शन शुरू किया और बड़ा चौराहा, मेस्टन रोड, मूलगंज, एक्सप्रेस रोड और फूलबाग को पार किया। शहर में प्रचलित जलजमाव की स्थिति ने वीआईपी रोड, सिविल लाइन्स, बाबूपुरवा, रायपुरवा और जूही ब्रिज सहित अधिकांश इलाकों को प्रभावित किया है।
एक शख्स की हो चुकी है मौत
विधायक का कहना है कि एक डिलीवरी बॉय की कथित तौर पर जलजमाव वाली सड़क में डूबने से मौत हो गई। डिलीवरी एजेंट चरण सिंह 22 जून की रात जूही ब्रिज के पास पानी से भरे अंडरपास में डूब गए। अगले दिन उनका शव उनकी बाइक के साथ बरामद किया गया। इसे देखते हुए बाजपेयी ने शहर के निवासियों से खुद को नावों और लाइफ जैकेट से लैस करके जलभराव की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की।
कानपुर में सपा विधायक @AmitabhBajpai का जलभराव को लेकर अनोखा प्रदर्शन। अपनी कार के ऊपर नाव रख उसपर सवार होकर सड़कों पर निकले
नगर निगम की विफलता पर किया प्रदर्शन ,उनका कहना है कि बारिश के चलते शहर बन गया था टापू pic.twitter.com/yEO1zFUtf5
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) June 30, 2023