भतीजे से मिले धोखे के बाद NCP नेता शरद पवार ने कहा – ‘मैं फिर पार्टी को खड़ा करुंगा’

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली। वह बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस के साथ पद साझा करेंगे। शरद पवार ने इस पूरे मामले पर कहा कि ‘हमें जनता का समर्थन हासिल है। हम सब कुछ फिर से बनाएंगे। महाराष्ट्र इस खेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।’ इससे पहले मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर विधायकों के साथ अजीत पवार की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ‘उन्हें बैठक के बारे में पता नहीं था। शरद पवार ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता (LOP) के पास विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार था। वह नियमित रूप से ऐसा करते हैं।’
मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है –
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं पर मेरा भरोसा है। मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है। हमने कई बार गठबंधन में सरकार को स्थापित किया है। देश के कई राज्यों से मुझे फोन आए हैं। सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोन आया था। सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। अब मैं राज्य और देश का दौरा करुंगा और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा। मुझे अपने पार्टी के लोगों पर भरोसा है।
मैं अपनी पार्टी को फिर से खड़ा कर लूंगा –
एनसीपी नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट को लेकर कहा कि मैं अपनी पार्टी को फिर से खड़ा कर लूंगा। साल 1980 में चुनाव के बाद मैं जिस पार्टी का नेता था। उस पार्टी के 58 विधायक जीतकर आते थे। लेकिन 6 विधायक छोड़कर सभी विधायक ने पार्टी को छोड़ दिया था। मैंने 6 विधायकों के साथ पार्टी को खड़ा किया है। मैं फिर पार्टी को खड़ा करुंगा।
पीएम मोदी पर साधा निशाना –
NCP नेता शरद पवार ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया था। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।