देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम

weather report

देश के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो कहीं-कहीं उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल है। पूर्वोतर के राज्य असम में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है और यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व मध्य भारत के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन ज्यादा बारिश के चलते परेशानी भी पैदा हो सकती है।

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी हो सकता है। 29 जून तक नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं 25 और 26 जून को नई दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिलेगी। अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। हालांकि लगातार कुछ दिन बारिश के बाद अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी की मानें तो आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, तटीय कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews