Sat. Apr 26th, 2025

IT RAID: लखनऊ में IT का छापा, 15 किलो सोना, 100 किलो चांदी और नकदी बरामद

IT RAID IN LUCKNOW

IT RAID IN LUCKNOW

IT RAID: लखनऊ में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापे मारी जारी है। कारोबारी के यहां से मिले 15 किलो सोने और 100 किलो चांदी के स्टॉक की अधिकारी जांच कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान कई जगह बड़ी संख्या में नकदी भी बरामद हुई है।

मिली नकदी का बिक्री से मिलान किया जा रहा है। बता दें कि कानपुर के सराफा कारोबारी राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स से कनेक्शन की तलाश में आयकर विभाग की छापेमारी लखनऊ में चल रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान चौक के एक सराफा कारोबारी के यहां से 15 किलो सोना और 100 किलो चांदी मिली है।

उधर, 26 में से चार जगह दूसरे दिन जांच पूरी हो गई है। बाकी जगह अभी भी पड़ताल चालू है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के यहां से मिले सोने-चांदी के स्टॉक की अधिकारी जांच कर रहे हैं। स्टॉक रजिस्टर से भी खरीद-फरोख्त का मिलान किया जा रहा है।

About The Author