Parliament Monsoon Session : मणिपुर पर संसद में बोलने को खड़े हुए राजनाथ सिंह, विपक्ष ने जमकर किया बवाल

Parliament Monsoon Session : पिछले कुछ महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर (Manipur) में बीते दिनों दो महिलाओं (Parliament Monsoon Session )के साथ हुई बर्बर घटना ने इंसानियत को शर्मशार किया है। पूरे देश में घटना की निंदा हो रही है, लेकिन राजनीतिक दलों ने पूरे मसले पर सियासी रोटी सेंकना शुरू कर दिया है। इसका उदाहरण संसद (Parliament) के अंदर दिखाई पड़ रहा है। मणिपुर के मसले को उठाते हुए संसद को चलने तक नहीं दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से बार बार संसद में चर्चा और बहस की बात कही जा रही है, लेकिन विपक्ष लगातार बवाल काटे हुए है।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
संसद के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है। शुक्रवार को संसद की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, पहले दिन ही तरह ही विपक्ष ने दूसरे दिन भी हंगामा खड़ा कर दिया। लोकसभा के अंदर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मणिपुर की घटना पर बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन विपक्ष ने उनको बात रखते भी नहीं दिया। इस पर राजनाथ सिंह भी विपक्ष पर भड़क गए और कहा, मैं देख रहा हूं कि यहां पर ऐसे परिस्थिति पैदा करना चाहते हैं कि सदन में चर्चा न हो।
हम संसद में चर्चा चाहते हैं: राजनाथ सिंह
मणिपुर के हालात पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मणिपुर की घटना निश्चित तौर पर बेहद गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। PM ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं।’