पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट आज से बचे नए खिलाड़ियों को मौका दे- भारत

भारत की 2-0 से सीरिज जीतने का संभावना बलवती
वेस्टइंडीज। स्पेन में भारत -वेस्टइंडीज के मध्य गुरुवार से दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत सीरिज में 1-0 से आगे है और दूसरा टेस्ट भी जीतकर सफाया करना चाहेगा। कमजोर होती जा रही वेस्टइंडीज टीम को वह किसी तरह की रियायत नहीं देना चाहेगा। पर देखा तो और बचे नए खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए ।
इसके पूर्व डोमिनिका टेस्ट में भारत ने मेजबान को एक पारी ओर 141 रनों से हरा कर बड़ी जीत हासिल की थी। पर सनद हो कि वेस्टइंडीज का इन दिनों प्रदर्शन लचर एवं क्लब क्रिकेट टीम जैसा रह गया हैं। लिहाजा वह वापसी करेगा इसकी उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आती है ।
उपरोक्त स्थिति में भारत को चाहिए कि वह नए दो-चार खिलाड़ियों को टेस्ट पदार्पण का मौका दें। कुछ लोगों को यह सलाह खतरनाक या गलत हो सकती है। पर ऐसा मेजबान की वर्तमान दशा को देख कहा जा सकता है। इस प्रयोग से भारत को खतरा नहीं बल्कि नए खिलाड़ियों को आजमाने का अवसर आया है अतः भूना लेना श्रेयस्कर होगा।
बहरहाल भारतीय टीम में जिस तरह यशस्वी, शुभमन गिल, विराट, रोहित, अजय, ईशान, अश्विन, जडेजा फार्म में चल रहे हैं। उसमें लगता है कि मेजबान दूसरा टेस्ट भी गंवा बैठेगा। हालांकि क्रिकेट में कभी भी हो सकता है। बावजूद भारतीय टीम अपेक्षित तौर पर दोगुनी-तिगुनी मजबूत है। वह यदि नए खिलाड़ी शामिल कर 2-0 से जीतकर मेजबान को उसी के घर पर पछाड़न देता है तो अच्छा संदेश जाएगा। नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। वे यह अवसर हाथ से जाने नहीं देंगे।