एशेज सीरिज का चौथा टेस्ट, इंग्लैंड के जीतने की संभावना

इंग्लैंड कप्तान एशेज सीरिज में वापसी करने की कोशिश

इंग्लैंड। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मध्य एशेज सीरिज का चौथा टेस्ट रोमांचक बन पड़ा है। बैजबाल सिस्टम को अपनाए मेजबान (इंग्लैंड) ने पहली पारी में 6 विकेट शेष रहते 67 रनों की बढ़त, दूसरे दिन लेकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं।

ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 299 रन बाद दूसरे दिन 18 रन और जोड़े।पूरी टीम 317 रनों पर आउट हो गई। जिसके बाद इंग्लैंड ने बैजबाल सिस्टम अपनाकर 4 विकेट पर 384 रन बना लिए हैं। यानी 67 रनों की बढ़त के साथ ही 6 विकेट बाकी हैं। अभी 3 दिन का खेल शेष हैं।

उपरोक्त स्थिति को देख विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि इंग्लैंड मैच जीत लेगा। दरअसल तीसरे दिन चाय तक भी इंग्लैंड अपनी अधूरी पहली पारी खेल जाती हैं। तो तय है कि वह 250 रनों की बढ़त आसानी से बना लेगा। अगर ऐसा कर लेता है तो आस्ट्रेलिया टीम दबाव में आ जाएगी। तब वह दूसरी पारी में 400 रन भी बना लेती है तो इंग्लैंड के समक्ष पांचवे दिन चुनौती महज 150 रन की रहेगी। और यदि सब कुछ इंग्लैंड के टीम की रणनीति अनुरूप रहा तो संभव है कि वह चौथे दिन ही विजय हासिल कर ले। ऐसा करके इंग्लैंड सीरिज में 2-2 से वापसी कर लेगी। जैसा उसके कप्तान ने दूसरे-तीसरे टेस्ट के बाद कहा था।

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews