मूवी दिखाने ले गया था पति, इंटरवल में भाग गई पत्नी

राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के सात दिन बाद एक कपल हनीमून मानने आया था, लेकिन अचानक पति को थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराना पड़ा। उसने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी थियेटर में मूवी देख रहे थे। इंटरवल में वह खाने-पीने की चीजें लेने चला गया, वापस लौटने पर उसकी पत्नी वहां नहीं मिली। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही थी, इसी बीच वह खुद थाने पहुंच गई। उसने जो कहा वह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है, इसलिए थियेटर से भाग गई थी।

हनीमून मनाने जयपुर आई थी जोड़ी –
दरअसल, यह घटना राजस्थान के जयपुर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर के रहने वाले एक युवक की शादी घटना के सात दिन पहले वहीं की रहने वाली महिला से हुई। वे दोनों अपना हनीमून मनाने जयपुर पहुंचे हुए थे। इसी हनीमून के दौरान ही उन्होंने जयपुर के आदर्शनगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में मूवी देखने का फैसला किया था। दोनों ने दोपहर 12 से 3 बजे की फिल्म टिकट बुक की और मूवी देखने चले गए। इसी दौरान एकदम से वक्त और जज्बात बदल गए।

मौका मिलते ही भागी पत्नी –
हुआ यह कि जैसे ही फिल्म का पहला हॉफ बीता, पति बाहर कुछ समान लेने आया और उधर पत्नी चुपचाप वहां से निकल गई। यानी कि फिल्म के इंटरवल में जब पति कुछ खाने-पीने के चीजें लेने गया तो उस दौरान पत्नी मौका देखते ही भाग गई। जब पति सीट पर लौटा तो उसकी पत्नी वहां नहीं थी। पूरे थियेटर और मॉल में काफी देर तलाश करने के बाद भी वह वहां नहीं मिली तो वह परेशान हो गया। उसने कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। थक हारकर वह पास के ही थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत कर पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया।

शादी से खुश नहीं है लड़की –
इसी बीच थियेटर से फरार हुई विवाहित जयपुर के शाहपुरा थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है। और इसी के चलते वह थियेटर से निकलकर भाग गई। दुल्हन के थाने पहुंचने के बाद शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल अब मामला दोनों परिवार तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार दुल्हन को समझाने में जुटे हुए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews