ब्रेकिंग न्यूज़: दिल्ली में गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग, घटना स्थल पर मचा हड़कंप

दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर में शाम को एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी स्थित सेंट्रल मार्केट में हुआ है। यहां जी ब्लॉक में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। शाम को करीब पांच बजे इमारत की चौथी मंजिल भरभरा कर गिर पड़ी। थाना पुलिस का कहना है कि मौके पर 5 फायर टेंडर और भारी संख्या में फोर्स तैनात है। पुलिस को आशंका है कि मलबे में 4 से 5 लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि जांच में सामने आया है कि चौथी मंजिल का लिंटर गिरा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
Under-construction building collapses in Delhi. At least three to four people are feared trapped after an under-construction building collapsed in Delhi's Ambedkar Nagar area. One rescued and a search operation is underway. #Delhi #Building #collapse #ambedkarnagar #Trapped pic.twitter.com/OQeD3Lro6C
— E Global news (@eglobalnews23) July 6, 2023