हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश मचा रही तबाही

हिमाचल,पुरे देश में मानसून की लहर शुरू हो चुकी है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। शिमला जिले की ठियोग तहसील के पलवी गांव में सोमवार सुबह एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान दीप बहादुर, देवदासी और मोहन बहादुर के तौर पर हुई है। बिलासपुर जिले में नयना देवी के मलेटा गांव में शादी समारोह से लौट रहा बुजुर्ग व्यक्ति नाले में बह गया।
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए जुटी हुयी है।
पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है, इस दौरान भारी बारिश के कारण जहां देश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है। पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है ,
गृह मंत्री हालात पर रख रहे नजर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपालों के संपर्क में हैं। उन्होंने स्थितियों का आकलन करने के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क किया है। हिमाचल में भरी बारिश के कारण जन जीवन के साथ जानवरों की मुश्किलें बढ़ गयी है , बारिश के कहर से 700 से ज्यादा सड़कों को बंद किया गया है साथ ही तीन नेशनल हाइवे पर भी आवाजाही पर रोक लगाया गया है |