Tue. Jun 17th, 2025

ब्रेक इन सर्विस : हड़ताली अधिकारी-कर्मियों के लिए सरकार ने निकाला ये आदेश

karmchari andolan

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश भर में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर ऐसी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं जिसमें “ब्रेक इन सर्विस” का प्रावधान है। अवर सचिव अंशिका रिषी पांडे ने सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टर्स को पत्र लिखकर 10-4-06 के परिपत्र के मुताबिक कार्रवाई करने कहा है। इस आदेश के बाद कर्मचारी संगठन काफी नाराज चल रहे हैं।

संगठनों के नेताओं का कहना है कि संयुक्त मोर्चा का यह आंदोलन पूर्व निर्धारित था। शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था। हमारी मांगों पर सद्भावना पूर्वक विचार करने के बजाय शासन दमन की नीति चलाना चाहती है तो यह भी ठीक है।

..तो 15 जुलाई से ही शुरू हो जायेगा आंदोलन

इस मामले में प्रांतीय संयोजकों से निवेदन किया गया है कि इस आदेश को निरस्त करने शॉर्ट नोटिस पत्र जारी कर निवेदन करें। यदि शासन अपने निर्णय पर अडिग रहती है तो आगामी 1अगस्त के स्थान पर 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाए। उनका यह भी कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है, ऐतिहासिक आंदोलन सफल रहा है।

service order

About The Author