PM Modi in Telangana : पहले भद्रकाली मंदिर में पूजा, फिर तेलंगाना को 6,100 करोड़ की सौगात

PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार राज्यों के दौरे का शनिवार (8 जुलाई, 2023) को दूसरा दिन है। फिलहाल वह तेलंगाना (Telangana) में हैं और इसके बाद राजस्थान जाएंगे। पीएम मोदी तेलंगाना (PM Modi in Telangana) पहुंचते ही सुबह वारंगल के भद्रकाली मंदिर गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां गाय को चारा भी खिलाया।

 

KCR सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार; इनके तार दिल्ली तक फैले, मोदी को गाली  देना इनका काम | Narendra Modi LIVE Update; Rajasthan Bikaner, Telangana  Bhadrakali Temple Visit Update - Dainik Bhaskar

 

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने पीएम मोदी का वारंगल पहुंचने पर स्वागत किया ( Kishan Reddy welcomes PM Modi on his arrival in Warangal)और उन्हें उपहार भेंट किए। पीएम मोदी शुक्रवार से चार राज्यों के दौरे पर हैं। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। आज (8 जुलाई) तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं।

तेलंगाना को 6,100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।

Prime Minister gave a gift of 6100 crores to Telangana, worshiped Bhadrakali  in Warangal, fed green fodder to the cow

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में तेलंगाना को बने हुए 9 साल पूरे हो गए हैं, यह भले नया राज्य हो, लेकिन भारत के विकास में तेलंगाना और यहां के लोगों का योगदान हमेशा ही ज्यादा रहा है। तेलंगाना के लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है।

इससे पहले, पीएम मोदी जनवरी और अप्रैल में तेलंगाना गए थे। प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशीला रखी, उनमें लगभग 5,550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर का 108 किलोमीटर लंबा मंचेरियल-वारंगल खंड में शामिल है। इस खंड से मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी में लगभग 34 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे यात्रा अवधि घट जाएगी और एनएच-44 तथा एनएच-65 पर यातायात की आवाजाही और बेहतर होगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews