breaking news : नहीं रहा कॉमेडी किंग देवराज पटेल, सड़क हादसे में गई यूट्यूबर की जान

YOUTUBER-DEVRAJ-PATEL
छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमिडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हुई है। कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
भूपेश बघेल से मुलाकात के पहले देवराज पटेल का एक और वीडियो खूब वाइरल हुआ था, जिसमे देवराज अपने मासूमियत भरी आवाज में लोगो को कुछ बोलते हुए नजर आये थे, इस वीडियो को बड़े बड़े स्टार ने भी शेयर किया था।
CM भूपेश बघेल ने जताया शोक –
देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:”