Thu. Apr 24th, 2025

महिला पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित, किसान ने रिश्वत मांगने के ऑडियो के साथ की थी शिकायत

Suspended

मनेन्द्रगढ़। कलेक्टर विनय लंगेह ने किसान से रिश्वत मांगने वाली एक महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल 2 जुलाई को महिला पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद कलेक्टर विनय लंगेह ने SDM बैकुंठपुर अंकिता सोम को जांच करने के निर्देश दिए थे। शिकायत सही पाए जाने के बाद पोड़ी बचरा क्षेत्र के अमका की हल्का पटवारी द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इस मामले में मनेन्द्रगढ़ जिले के पोड़ी बचरा क्षेत्र के विकास साहू की शिकायत के मुताबिक वह चौहद्दी बनाने के एवज में पोड़ी बचरा के अमका हल्का की महिला पटवारी द्रौपदी सिंह के पास गया हुआ था। पीड़ित द्वारा सारे कागजात जमा करने के बाद भी महिला पटवारी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किया। विकास साहू ने जब पटवारी से इस संबंध में फोन पर बात की तो वो कहने लगी। तुम लोग वकील को पैसा देते हो, जबकि सारा काम हम लोग करते है। तुम्हारा सब काम हो गया है, लेकिन जब तक तुम मुझे पैसा नहीं दोगे, तब तक दस्तावेज नहीं दूंगी। काम तो पहले ही मैं कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो। इसलिए हस्ताक्षर नहीं करूंगी।

इस मामले में विकास साहू की शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और महिला पटवारी द्रौपदी सिंह को निलंबित कर दिया गया।

About The Author