कोरकोटी-मदनवाड़ा नक्सली हमले में 29 शहीद जवानों की आज 14 वीं बरसी

छत्तीसगढ़ ,राजनांदगाव के मानपुर इलाके के कोरकोटी-मदनवाड़ा नक्सल वारदात जिसमे एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। आज इस घटना की 14 वी बरसी है। सारा देश आज शहीदो को श्रद्धांजलि दे रहा है। सोची समझी साजिश के तहत माओवादियों ने बीते 12 जुलाई 2009 को तीन अलग-अलग जगहों में खूनी घटना को अंजाम दिया था । जिले में कैम्प और थानों की स्थापना कर इलाके में शांति व विकास की बहाली के लिए पुलिस जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किया था। आज 13 साल बाद ये बीहड़ नक्सल प्रभावित इलाका विकास व शांति के उस मुकाम पर खड़ा दिख रहा है जिसकी आधारशिला हमारे जवानों ने अपना लहू बहाकर रखी थी।

किस तरह दिया घटना को अंजाम

12 जुलाई 2009 के दिन सुबह-सुबह मदनवाड़ा में दो जवानों को नक्सलियों ने घात लगाकर हत्या कर दी थी सूचना मिलने पर तत्कालीन एसपी वीके चौबे मौके पर टीम लेकर रवाना हो गए थे, वही कोरकोट्‌टी गांव के पास करीब 300 से ज्यादा नक्सलियों ने एसपी व पुलिस जवानों के काफिले को घेऱ लिया था, दोनों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो चुकी थी। फिर शाम में जब जिला मुख्यालय में एसपी समेत 29 शहीद पुलिस जवानों की लाशें आईं तो पूरा इलाका गमगीन हो गया, पुलिसवालों के शवों की हालत देख पुरे देश में शोक की लहार उमड़ पड़ी थी ।

सीएम भूपेश बघेल ने मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 12 जुलाई 2009 को राजनांदगाँव में मदनवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जाबांज पुलिस अधीक्षक स्व. विनोद चौबे जी एवं उनकी टीम ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए छत्तीसगढ़ की माटी के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे। ऐसे महान सपूतों को हम सब नमन करते हैं, अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हैं, हम सबको आप पर गर्व है। जय हिन्द।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews