राजस्थान न्यूज़: भाजयुमो करेगी RPSC का महाघेराव, पुलिस ने लगाई धारा 144

राजस्थान: अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से ‘नहीं सहेगा राजस्थान‘ के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के महाघेराव का कार्यक्रम है। इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास सभा स्थल बनाया गया है। यहां पर सभा के बाद आरपीएससी कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम किया जाएगा। सुबह दस बजे कार्यक्रम शुरू होना था, लेकिन देरी हो गई। पुलिस लाइन से सेंट्रल जेल की ओर आने वाली रोड पर पंडाल बनाया गया। जहां, बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो चुके हैं। यहां स्थानीय नेताओं का भाषण करीब बारह बजे शुरू हुआ। नेताओं ने भाषण में पेपर लीक को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया।
पुलिस ने लगाई धारा 144 –
प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, सांसद बालकनाथ समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। यह प्रदर्शन पेपरलीक की घटनाओं को लेकर किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आयोग ने आरएएस परीक्षा 2021 के इंटरव्यू और स्कूल लेक्चरर परीक्षा की काउंसलिंग का हवाला देते हुए एसपी को सुरक्षा के इंतजाम के लिए पत्र भेजा है। आयोग की मांग पर पुलिस ने परिसर के 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
इन भर्ती परीक्षाओं को लेकर उठे सवाल –
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के 4 पेपर लीक हुए। इस मामले की जांच में आयोग के सदस्य बाबू लाल कटारा को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पैसों का बड़ा लेनदेन होने की आशंका को देखते हुए ईडी पड़ताल कर रही है। दूसरा अधिशासी अभियंता (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास करवाने की एवज में कांग्रेस नेता एवं घुमंतू जाति बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खेसावत का रिश्ववत मामले में गिरफ्तार होना। तीसरा आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में आयोग की पूर्व सदस्य राजकुमारी के पति पर रिश्वत लेने का आरोप लगे थे। इस प्रकरण में आयोग के एक कर्मचारी समेत दो जने गिरफ्तार किए गए थे। चौथा एसआई भर्ती परीक्षा में नकल का मामला है। वहीं इस परीक्षा के बाद हुए साक्षात्कार के लिए बनाए गए पैनल में कटारा के शामिल होने को लेकर भी सवाल उठे हैं।