“भाजपा ही है जो छत्तीसगढ़ की चिंता करती है”, पार्टी की आमसभा में मोदी ने कहा

रायपुर। राजधानी रायपुर में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद भारतीय जनता पार्टी की आमसभा में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र की अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि भाजपा ही है जो छत्तीसगढ़ की चिंता करती है। उन्होंने यहां की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया।

 

 

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच बनने जा रहे इकनोमिक कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ के विकास की नई गाथा तैयार करेगा और यहां की लाइफ लाइन बनेगा। उन्होंने कहा कि इसकेअलावा भी केंद्र सरकार की मदद से छत्तीसगढ़ में गांव-गांव तक पीएम सडकों का निर्माण हुआ है जिससे गावों का विकास ही नहीं बल्कि सामाजिक उत्थान भी हुआ है। मोदी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिये गरीबों और जरूरतमंदों का इलाज हो रहा है।

 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में व्याप्त खनिजों के उत्खनन से राज्य को 2800 करोड़ की रॉयल्टी मिली है, जिससे यहां का तेजी से विकास हुआ है। यहां 1 करोड़ 10 लाख लोगों का जनधन खाता है जिसमे 600 करोड़ रूपये जमा हैं। इन खातों के जरिये गरीबों को सरकार से सीधे मदद मिलती है। रोजगार के लिए केंद्र की मुद्रा योजना के जरिये हमने यहां के युवाओ को 40 हजार करोड़ की मदद की है। इससे गाँव में आदिवासी युवाओं ने अपना काम शुरू किया है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहाँ की जनता से जो 36 वादे पूरे किये थे, उसे वह सरकार में आने के बाद भूल गई है। उन्होंने शराबबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहां के लोगों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस की याददास्त चली गई है। उलटे यहां हजारों करोड़ का शराब घोटाला हो गया है। उन्होंने यहां की सरकार को कांग्रेस पार्टी का ATM बताते हुए कहा कि आज यहां कई प्रकार के माफिया पैदा हो गए हैं। उन्होंने यह बात दोहराई कि मोदी भ्रष्टाचार मिटाने की गारंटी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews