अमरनाथ यात्रा पर लगाया गया रोक, 84 हजार से ज्यादा भक्त कर चुके है बाबा बर्फानी के दर्शन

जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ने के बाद अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। आधारी शिविर बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों पर यात्रियों के आगे जाने पर रोक है। बता दें कि पवित्र अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से चल रही है और अब तक 84 हजार से ज्यादा भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। बम-बम भोले के जयघोष से लखनपुर से लेकर कश्मीर तक माहौल शिवमय बना हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘यात्रा सुबह अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। 3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान, पहलगाम आधार शिविर में और 4,000 तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर में रोका गया है। मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।’
देश-दुनिया से कश्मीर पहुंच रहे हजारों भक्तगण –
देश-दुनिया से हर रोज हजारों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शनार्थ जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को यानी पिछले कल 17202 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। आज एक और जत्था पवित्र गुफा के दर्शनार्थ जयघोष करते हुए रवाना हुआ था, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मौसम के साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को आगे की तीर्थ यात्रा की अनुमति दी जाएगी। खराब मौसम के कारण किसी को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है।