July Bank Holiday : जुलाई में इतने दिन बैंक रहने वाले है बंद, निपटा लें जरुरी काम

July Bank Holiday : अगर आपको बैंक (bank) संबंधित कोई जरुरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें क्यों कि जुलाई के महीने (july month) में कई दिन बैंक बंद (bank closed) रहने वाले हैं। बैंक हॉलिडे (bank holiday) के कारण आपका काम प्रभावित हो सकता है और आपको परेशानी हो सकती है। 9 जुलाई से 29 जुलाई के बीच 9 दिन अलग अलग छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे जिसके कारण काम प्रभावित होगा। यहां ये भी बता दें कि कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगीं तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर।

9-29 जुलाई के बीच 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

– 9 जुलाई रविवार
– 11 जुलाई 2023 – गुरुवार – केर पूजा – त्रिपुरा
– 13 जुलाई 2023 – गुरुवार – भानु जयंती – सिक्किम
– 16 जुलाई रविवार
– 17 जुलाई 2023 – सोमवार – यू टिरोट सिंग डे – मेघालय
– 21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
– 22 जुलाई 2023 – शनिवार – चौथा शनिवार – सभी राज्यों में
– 23 जुलाई रविवार
– 29 जुलाई 2023 – शनिवार – मुहर्रम – अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची में मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे। लगभग सभी राज्यों में

ऑनलाइन सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग रहेंगी जारी
हालांकि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन बैंक में छुट्टियां होने के कारण चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews