भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का गठबंधन ? अहम फैसले का इंतज़ार
बेंगलुरु: आज बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश के 26 बड़ी पार्टियां एक साथ महागठबंधन की तैयारी में हैं। इस बैठक में कार्यक्रम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की भी जाएगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर कसा तंज
खरगे ने कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे नेताओं के खिलाफ झूठे आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं ताकि वह कानूनी प्रक्रिया में फंसे रहे। संवैधानिक प्राधिकरण हमारे सांसदों को बर्खास्त करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। विधायकों को ब्लैकमेल किया जा रहा है या फिर उन्हें रिश्वत दी जा रही है ताकि सरकारों को गिराया जा सके।भाजपा अकेले दम पर 303 सीटें नहीं ला सकती। यह अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल कर सत्ता में आती है और बाद में उन्हें छोड़ देती है। आज भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अलग-अलग राज्य घूमकर अपने पुराने साथियों को इकट्ठा करने में जुटे हैं।
विपक्षी बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- प्रधानमंत्री पद की इच्छुक नहीं कांग्रेस
खरगे ने कहा कि ‘मैंने चेन्नई में भी कहा था कि कांग्रेस सत्ता की इच्छुक नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री पद की। यह बैठक हमारे संविधान, लोकतंत्र, सहिष्णुता और सामाजिक न्याय को बचाने के लिए है। हम मानते हैं कि हमारे बीच राज्य स्तर पर कुछ मतभेद हैं लेकिन यह मतभेद वैचारिक नहीं हैं। यह मतभेद इतने बड़े भी नहीं हैं कि आम आदमी, गरीब, युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए हम इन्हें भुलाकर आगे नहीं बढ़ सकते। हम 26 पार्टियां साथ हैं और 11 राज्यों में हमारी सरकार है।
विपक्षी दलों की आज की बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम भी तय कर लिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार नाम भेजे गए हैं। इन्हीं में से किसी एक नाम को फाइनल किया जा सकता है। साथ ही विपक्षी एकता के लिए संयोजक का नाम भी तय किया जा सकता है। नीतीश कुमार और शरद पवार का नाम इस रेस में शामिल है। सीट बंटवारे को लेकर भी बात हो सकती है।
प्रधानमंत्री का विपक्षी बैठक पर पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि ‘देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में हमारी सरकार को वापस लाना है। ऐसे में जो लोग देश की परेशानियों का कारण हैं, उन्होंने अपनी-अपनी दुकान खोल ली है। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर यह फिट बैठता है कि वह कोई और गाना गा रहे हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है। लेबल कोई और है और प्रोडक्ट अलग। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी दुकान में जातिवाद और भ्रष्टाचार का जहर जरूर मिलेगा।’
विपक्षी बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘भाजपा सोचती है कि वह एक बड़ा खतरा हैं। कांग्रेस पार्टी लड़ाई के लिए तैयार है। शिवकुमार ने ये भी कहा कि कुछ ही देर में हम लोग केरल के पूर्व सीएम के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जाएंगे।’