महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने दिया इस्तीफा : चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया है। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के पद से हटने के ठीक बाद हुए इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई, मगर फूलो देवी नेताम ने कार्यकाल समाप्त होने के चलते इस्तीफा देने की बात कहकर चर्चाओं को विराम दे दिया है।
बता दें कि फूलो देवी नेताम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा नई दिल्ली, को अपना इस्तीफा पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि,मैं आपको धन्यवाद देती हूँ, कि आपने मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा के पद पर काम करने का मौका दिया। समय-समय पर आपका मार्गदर्शन भी मुझे मिलता, रहा इसके लिए भी मैं आपकी आभारी हूँ। मैं छत्तीसगढ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की भी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और जिनके जिनके सहयोग से ही मैं अपना कार्यकाल सम्पन्न कर सकी हूँ। चूंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा के पद पर मुझे 7 वर्ष हो चुके हैं और मेरा यह मानना है कि इस पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने अनुरोध करते हुये यह भी कहा है, कि उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा के पद से कार्यमुक्त करने का कष्ट करें। पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहने के लिए भी उन्होंने आश्वस्त किया है।
E GLOBAL न्यूज़ से चर्चा के दौरान फूलोदेवी नेताम ने कहा कि उनके इस्तीफे की कोई भी दूसरी वजह नहीं है। उनका कार्यकाल पूरा हो गया है, अब उनकी जगह कोई दूसरी बहन पार्टी का नेतृत्व करेगी, इसी नीयत से ही उन्होंने इस्तीफा दिया है |
नए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जल्द कर सकती है फैसला
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा फूलो देवी नेताम के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी में जल्द ही नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। फिलहाल उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। वर्तमान में ये राजयसभा सांसद भी हैं।