MP NEWS : 20 फीट Borewell में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP NEWS : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में घर के आंगन में खेल रही एक ढाई वर्षीय बच्ची आंगन में ही बने (MP NEWS) बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है। इसकी पुष्टि विदिशा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने की है। जानकारी के अनुसार, विदिशा के सिरोंज तहसील ग्राम कंजरयाई थाना पथरिता में इंदर सिंह अहिरवार की ढाई वर्षीय बच्ची अस्मिता अहिरवार घर के आंगन में स्थित खुले बोर के गड्ढे में गिर गई है।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
बच्ची के बोर में गिरने की जानकारी परिजन द्वारा प्रशासन को दी गई इसके बाद स्थानीय प्रशासन सहित विदिशा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। बच्ची को सकुशल निकालने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं।
सीहोर में गिरी थी बच्ची
बता दें अभी महीने भर पहले सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में एक ढाई वर्षीय बच्ची 300 फीट गहरे बोर के गड्ढे में गिर गई थी। बच्ची को सकुशल निकालने पूरे प्रयास किए थे, लेकिन ढाई वर्षीय बच्ची सृष्टि को नहीं बचाया जा सकता था।
CM ने दिए थे निर्देश
बता दें सीहोर में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि खुले बोरों को बंद कराया जाएगा। सीएम के निर्देशों के बाद प्रशासन द्वारा शहर व गांवों में लोगों को जागरुक करते हुए बोर बंद कराए जा रहे थे, बावजूद अब लापरवाही सामने आ गई है।
A kid falls into a 20-feet-deep borewell in Madhya Pradesh's #vidisha . SDRF has reached the spot & rescue operation is underway to save the girl. The trapped girl is identified as Asmita, daughter of Inder Singh. Doctors have also reached the spot. #MadhyaPradesh #Asmita #RESCUE pic.twitter.com/sTHblONbqJ
— E Global news (@eglobalnews23) July 18, 2023