कलयुगी बाप ही निकला मासूम बेटे का हत्यारा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पंजाब के तरनतारन में एक पिता ने 3 साल के बेटे का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि बेटे ने कहा था कि वह मजदूरी करेगा। बेटे गुरसेवक को कत्ल करने के बाद बाप अंग्रेज सिंह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। इस कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया। हालांकि बेटे का कत्ल क्यों किया, यह बात कोई समझ नहीं पा रहा था। इसके बाद पिता ने कैमरे के सामने आकर खुद इसका कारण बताया। उसने कहा कि गरीबी की वजह से उसने ये कदम उठाया।

अंग्रेज सिंह ने पुलिस व कैमरे के सामने आकर कहा- मैं दिहाड़ी करता हूं। मेरे पास मुश्किल से 2 किल्ले जमीन है। कुछ दिन पहले मैं घर आया तो बेटे ने पूछ लिया, मैं भी दिहाड़ी करूंगा। इसके बाद मेरा दिमाग खराब हो गया। मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं। गुड्‌डी (बच्चे की मां) और मैं बेटे के बिना सांस भी नहीं लेते थे। मेरे दिमाग में यही बात बार-बार आने लगी, मेरा बेटा दिहाड़ी करेगा। पहले मैं आप मरने की भी कोशिश कर रहा था। बाद में बेटे को मार दिया।

उसका रस्सी के साथ गला घोंट दिया और फिर सूए (नाले) में फेंक आया। मुझे पता नहीं लगा मेरे से क्या हो गया। रब्ब (भगवान) ने मेरे से क्या करवा दिया, रब्ब की करोपी (कहर) हो गई। अब मैं पछता रहा हूं, मैं ही मर जाता। मेरा जी करता हैं, मैं भी फांसी लगाकर मर जाऊं। रब्बा मुझे माफ करना, मैं बड़ा पापी हूं, मैंने अपना बच्चा मार दिया। मुझे किसी ने नहीं कहा, मैं खुद ही अपना बेटा मार बैठा हूं। दिमाग खराब हो गया मेरा।

13 अगस्त की शाम किया था कत्ल
आरोपी अंग्रेज सिंह ने 13 अगस्त की रात ही अपने बेटे गुरसेवक (3) का कत्ल कर दिया था और लाश को नाले में फेंक आया था। इसके बाद आकर उसने पुलिस को कहानी सुना बेटे के अगवा होने की कहानी सुनाई। पुलिस को बताया कि उसके बेटे को राहल-चाहल गांव के पास कुछ कार सवार छीन कर ले गए हैं।

CCTV में हुआ था कैद
पुलिस ने जांच शुरू की तो उसने लोकेशन बदल ढोटियां बता दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो बेटा बाप के मोटरसाइकिल पर ही दिखा। जिसके बाद पुलिस ने बाप को हिरासत में लेकर सख्ती से जांच शुरू कर दी। अगले ही दिन नाले के पास गांव वालों को बच्चे की लाश भी मिल गई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews