Wed. Sep 17th, 2025

Raipur Air Travels : क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने बाहर जाने वालों के लिए हवाई सेवाएं महंगी होंगी

Raipur Air Travels :

Raipur Air Travels :

Raipur Air Travels : एयर ट्रैवल एजेंसियों ने किराए में 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी की है

Raipur Air Travels : क्रिसमस एवं नया साल मनाने बाहर जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए Raipur Air Travels  एयर ट्रैवल्स वालों ने एयर फेयर (किराया) 30 -35 प्रतिशत बढ़ा दिया है। माना जा रहा है की समूचे प्रदेश से 20 हजार से अधिक लोग क्रिसमस नया साल मनाने बाहर जायेगे। ज्यादातर फ्लाइट्स में बुकिंग फूल हो चुकी है। ट्रैवल्स संचालकों ने बताया है कि दिसंबर आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी पहले सप्ताह तक फ्लाइट्स फूल हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, गोवा, हैदराबाद, चंडीगढ़, कश्मीर, राजस्थान, भोपाल जाने वाले सभी फ्लाइट्स फूल है। आमतौर पर इनमें संशोधित या बढ़ा हुआ किराया लागू हो गया है। जो क्रमशः साढ़े दस हजार, 10 हजार 11 हजार आदि है। एयर ट्रैवल्स स्वीकारते हैं कि ट्रेनों के रद्द होने, अलग-अलग मार्गों पर चलने से एयर सर्विस लेना धनाढ्य वर्ग ज्यादा पसंद करते हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author