Thu. Dec 25th, 2025

Chhattisgarh News : केंद्रीय योजनाओं के लिए शिविर कल से, भाजपा संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन राजधानी समेत प्रदेश के सभी शहरों और गांवों में पहुंचे

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :  भाजपा संकल्प यात्रा अभियान का शिविर राजधानी में 14 दिसंबर से, शिविर स्थल (वाहन) पहुंच मौके पर जानकारी लेकर पंजीयन हाथों – हाथ कराए – सरकार

Chhattisgarh News : भाजपा मिशन 2024 वास्ते लोकसभा चुनाव की तैयारी, में जुट गई है। Chhattisgarh News जिसके चलते केंद्र की शिक्षित भारत संकल्प यात्रा अभियान का शिविर राजधानी में 14 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा। शिविर में बाकायदा योजनाओं पर जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

शिविर के नोडल अधिकारी के अनुसार हर 25 हजार आबादी पर एक शिविर के हिसाब से राजधानी रायपुर में रोजाना इस संकल्प यात्रा की गाड़ी एक-एक वार्डों में जाकर बाकायदा प्रदर्शन करेगी। बूढ़ा तालाब एवं वीरभद्र नगर से इसकी शुरुआत 14 दिसंबर को हो रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग गाड़ियां दिल्ली से आ चुकी है।

राजधानी वास्ते मंगलवार को गाड़ियां पहुंच रही है। इन गाड़ियों में लाइव वीडियो प्रदर्शन के अलावा मौके पर विभिन्न योजनाओं की पात्र हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन एवं केंद्रीय योजनाओं के तहत जिनके कार्ड बन चुके हैं। उनका भी वितरण किया जाएगा।

खासकर शिविर में पांच प्रमुख योजनाओं को ज्यादा महत्व दिया गया है- जिनमें क्रमशः स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड अपग्रेड एवं स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और पेयजल मिशन से संबंधित जानकारी भी इस शिविर में प्रदत की जाएगी। मैन्युअल एवं ऑनलाइन दोनों तरह से फार्म भरने वाले कर्मचारी शिविर में मौजूद रहेंगे। हर हितग्राही इस शिविर का लाभ उठा सकता है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author