Raipur Crime News : देर रात चाकू के नोक पर लूटा फिर चाकू मारा, कड़ाही- कुकर मार सिर फोड़ा
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : रायपुर आतंक के साये में अपराधी को पुलिस का डर नहीं है
Raipur Crime News : सिविल लाइंस थाना अंतर्गत 2 दिन पूर्व फूड डिलवरी बॉय से जुआ खेलने के नाम पर 400 रूपए लूटकर, Raipur Crime News उस पर धारदार चाकू सरीखे चीज से हमला कर बदमाश फरार हो गए।
सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार 20-21 नवंबर दरम्यानी रात फूड डिलवरी बाय प्रताप सिंह नेताम, राजेंद्र नगर अपना काम पूरा कर घर लौट रहा था। कि रास्ते में राजेंद्र नगर के टी. के. राव क्लीनिक के पास दो युवकों ने उसे रोका ओर जुआ खेलने के नाम पर 400 रुपए लूट लिया। जिसके बाद चाकूनुमा धारदार हथियार से उस पर हमला कर फरार हो गए। उसके घुटने के पास हथियार चुभने से चोट आई है। गाली-गलौज भी किया। नेताम की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 327,34 के तहत मामला दर्ज करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। राजेंद्र नगर निवासी आरोपी द्व्रय शिवम तांडी उर्फ मच्छी और साथी राहुल सोनवानी के खिलाफ मामला पुलिस ने ततसंबंध में बनाया है।
उधर मौदहापारा थाना अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर गली स्थित में जोरापारा में 21 नवंबर को सुबह बच्चे को गाली देने से मना करने पर पड़ोसी पवन गुप्ता ने दीपक विश्वकर्मा का सिर कड़ाही और कुकर से मारकर फोड़ दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव के लिए आगे आने वाले विश्वकर्मा की पत्नी को भी कड़ाही से मारा जिससे उसके कोहनी में चोट आई है। मौदहापारा पुलिस ने मामला 294, 323, 506 के तहत बनाते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
(लेखक डॉ. विजय )

