Chhattisgarh Election 2023 : अब कांग्रेसी उम्मीदवारों की कथित पहली सूची वायरल …!

Chhattisgarh Election 2023 :
Chhattisgarh Election 2023 : इधर भाजपा की कथित दूसरी सूची पर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की पहली सूची पर विवाद गहराया
Chhattisgarh Election 2023 : रायपुर। चालू हफ्ते के शुरुआती दिनों में भाजपा के Chhattisgarh Election 2023 चुनावी उम्मीदवारों की कथित दूसरी सूची तथाकथित तौर पर वायरल हुई थी। जिसमें कथित उम्मीदवारों को लेकर कई विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विभिन्न संगठन पदाधिकारी नगर- जिला स्तर के ; कार्यकर्त्ता विरोध में उतर आए हैं।
उधर पार्टी हाईकमान इस मामले को लेकर नाराज है एवं संगठन के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया
वे प्रदर्शन कर रहे हैं कि बाहरी या अन्य तथाकथित उम्मीदवार नहीं चाहिए। पार्टी पदाधिकारी यथासंभव समझाइए दे रहे हैं। संगठन ने कहा है कि पार्टी ने फिलहाल कोई दूसरी सूची जारी नहीं की गई है। तो उधर पार्टी हाईकमान इस मामले को लेकर नाराज है एवं संगठन के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है।
उधर कांग्रेस की भी पहली तथाकथित सूची वायरल होने के कुछ समय बाद प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ने प्रकाशित की है। कांग्रेस की भी इस कथित वायरल हो रही उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने प्रकाशित नहीं की हैं।कांग्रेस की सूची में 87 उम्मीदवारों के नाम के साथ पहली सूची को वायरल किया गया हैं।
(लेखक डॉ. विजय )