Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh Election 2023 : राजनैतिक विश्लेषकों का अनुमान भाजपा 2 कांग्रेस 3 प्रत्याशी बदलेगी … !

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर विधानसभा क्षेत्र

Chhattisgarh Election 2023: । राजधानी में विधानसभा की चुनाव की 4 सीटें हैं।राजनैतिक विश्लेषक Chhattisgarh Election 2023 अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों मुख्य दल भाजपा-कांग्रेस इस पर कुछ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलेंगे। भाजपा 2 एवं कांग्रेस 3 सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका देगी।

Congress Ec To Withdraw Bjps Election Symbol | कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी का चुनाव चिन्ह वापस लेने की अपील की

राजनैतिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस पश्चिम को छोड़ शेष तीन सीट उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण क्षेत्र में नया प्रत्याशी खड़ा कर सकती है। यह दीगर बात है कि उत्तर ग्रामीण, की सीटों पर कांग्रेस इस वक्त विराजमान है। उत्तर में एक ईमानदार वजनदार हुआ विशेषज्ञ प्रसिद्ध चिकित्सक एवं ग्रामीण में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सुपुत्र को टिकट मिल सकता है। रही दक्षिण के बात तो वहां सुंदर नगर (मूल ब्राह्मण पारा ) निवासी रविवि के पूर्व छात्र नेता रहे वरिष्ठ कांग्रेसी को टिकट दी जा सकती है।

अब भाजपा में दक्षिण को छोड़ भाजपा उत्तर से एक तेज तर्रार नगर निगम के पूर्व पदाधिकारी शंकर नगर निवासी उम्मीदवार को टिकट देगी। ग्रामीण से साहू समाज के वरिष्ठ नेता को उतार सकती है। रही पश्चिम की बात तो वहां से पार्टी दूसरे तेज तर्रार एक पूर्व मंत्री को टिकट देगी। विश्लेषक यह भी अनुमान व्यक्त कर रहें है कि इस बार राजधानी में दोनों दल बराबर यानी दो-दो सीट पा रहे हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author