Wed. Jul 2nd, 2025

Bihar के एक घर में मिले 60 जहरीले सांप, घर छोड़कर भागा परिवार

पटना :  बिहार के रोहतास जिले में एक घर के अंदर करीब 60 जहरीले सांप पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना अंतर्गत अगरेड खुर्द गांव मेंबुधवार को कृपा नारायण पांडे के घर में सांप पाए गए। सबसे पहले लोग घर से भागे और वन अधिकारियों को सूचना दी। हालांकि, परिवार के सदस्य अन्य ग्रामीणों के साथ वापस आए और अधिकांश सांपों को मार डाला।

ग्रामीणों ने 2 दर्जन सांपों को मार डाला
कृपा नारायण पांडेय के दो मंजिला मकान में बुधवार को लगभग आधा दर्जन सांप को घर में इधर-उधर चलते देखा। ये नजारा देख परिजन भयभीत हो गए और पहले तो घर से भाग गए। फिर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर कई सांपों को मार डाला। इसके बाद घर में और सांप दिखने लगे। परिजनों और ग्रामीणों ने इस तरह करीब दो दर्जन सांपों को मार दिया। इसके बाद भी जब सांप निकलने खत्म नहीं हुए तो प्रशासन को और वन विभाग को सूचना दी गई। इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलने से गांव में दहशत का माहौल हो गया।

दीवार तोड़कर 30 सांपों को रेस्क्यू किया
सांपों को पकड़ने के लिए तीनों अनुमंडल के वन विभाग की रेस्क्यू टीम और स्नेक सेवर को लगाया गया। फिर एक-एक कर सांप के बच्चों को पकड़कर एक डिब्बे में डाला गया। वन विभाग के साथ सांप पकड़ने आए स्नैक सेवर अमर गुप्ता ने बताया, “हमने लगभग 30 सांपों को बरामद किया है जो दीवार के पास शरण ले रहे थे। हमने दीवार तोड़ दी और सांपों को बचाया। उन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।”

About The Author