Bihar News : भारी बारिश से दरभंगा में स्कूल-अस्पताल और सड़कें डूबीं, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी

Bihar News: दरभंगा. मंगलवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने दरभंगा नगर निगम के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। मानसून की बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है। वहीं तरफ नगर निगम सहित उसके अधिकांश वार्ड जलमग्न हो गया है। सभी वार्डों की सड़कों पर 1 से 2 फीट पानी भर जाने से कई लोगों के घरों में नाली का गंदे पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय लोग निगम प्रशासन से पम्प लगा कर पानी निकासी का गुहार लगा रहे हैं।
DMCH सहित पूरा शहर हुआ जलमग्न
दूसरी तरफ उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग (Emergency Department, Medicine Department, Pediatrics Department, Gynecology Department) सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। जलजमाव की वजह से इलाज कराने पहुंचे मरीज, उनके परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में चारों तरफ जलजमाव होने के कारण नाले का गंदा पानी आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग सहित कई वार्डों में घुस गया है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
नाली और सड़क का अंतर हुआ खत्म
लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उनके घरों में दो फिट पानी घुस गया है। अचानक पानी प्रवेश कर जाने के कारण घर में नीचे रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। सबसे बड़ी समस्या खाना बनाने की हो गई है। इस गंदे पानी के बीच कैसे लोग बाजार जाएंगे और सामान खरीदकर खाना बनाएंगे। वहीं, नगर निगम प्रशासन से अपील किया कि पंप सेट के माध्यम से जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाए।