Wed. Sep 17th, 2025

Youtuber ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी अधिकारी को भेजती थी वीडियो, मोबाइल से मिले सुराग

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने से पहले उन्हें पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी दानिश के पास भेजती थी।

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में सामने आया है कि वह पाकिस्तान से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले इन्हें पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी दानिश के पास भेजती थी। दानिश के निर्देशानुसार वह इनको एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। माना जा रहा है कि दानिश उन वीडियो को एडिट या डिलीट करवा देता था, जिनसे पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचता हो। वह जांच करता कि पाकिस्तान की सुरक्षा से जुड़ा कोई गोपनीय अंश वीडियो में न जाए।

चार बैंक खातों में संदिग्ध रकम

ज्योति के मोबाइल से इस तरह के वीडियो भेजे जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इस बीच पुलिस ज्योति के खातों की जांच कर रही है। उसके खातों में काफी रकम का खुलासा हुआ है। उसके चार बैंक खाते बताए गए हैँ।

यह भी पढें- बॉर्डर पर जाने से पहले थार के गांव पहुंची थी यूट्यूबर ज्योति, स्थानीयों से पूछे चौंकाने वाले सवाल

पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बनाई दूरी

ज्योति की ओर से अभी तक केस लड़ने के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं। ज्योति के पिता का कहना है, पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा मेरे घर कोई नहीं आ रहा। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने दूरी बना ली है।

यात्रा के पैटर्न समझ रही एजेंसियां

पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां ज्योति की यात्राओं के पैटर्न को समझने का प्रयास कर रही हैं, जिसमें ज्योति की यात्रा के बाद डाले गए वहां के वीडियो और उन क्षेत्रों में हुई आतंकी घटनाओं के लिंक को जोडऩे की कोशिश की जा रही है। ज्योति की किस-किस यात्रा को किसकी स्पॉन्सरशिप मिली? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस तलाश रही है।

आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप

33 वर्षीय ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए गई थी, जहां उनकी मुलाकात एक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई थी। इसके बाद, उसने कथित तौर पर दानिश के माध्यम से अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों, जैसे अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज के साथ संपर्क स्थापित किया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज़

हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।

कौन है ज्योति मल्होत्रा –

हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा पहले एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं। इसके बाद उन्होंने हिसार के एक निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया, लेकिन वहां ज्यादा समय नहीं बिताया। फिर उन्होंने राजकीय कॉलेज के पास एक निजी ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी फिर से शुरू की। कोरोना काल में गुरुग्राम की नौकरी छोड़कर जब वह हिसार लौटीं, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया। ज्योति ने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ शुरू किया, जिसमें उनके लगभग 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। वह देश-विदेश की यात्राओं की जानकारी और अनुभव साझा करती थीं।

About The Author